सलाह लें पर संभल कर

464

ADVICE IS LIKE MUSHROOM, THE WRONG KIND CAN PROVE FATAL!

आपने देखा होगा वो लोग जो कुछ ज्यादा ही दयालु माने जाते है, या कहें कि बनने की कोशिश करते है | वो सबकी मदद करना चाहते हैं, चाहे खुद की ज़िन्दगी कही टंगी पड़ी हो | और वो प्रिय लोग बन जाते है हमारे बिन बुलाए “Advising people!” जिनको अपनी ज़िन्दगी के इलावा और सब की जिंदगी में रुचि है |

तो इसी के साथ आपकी प्रिय लेखिका एक बार फिर से आपके सामने हाज़िर है पर एक अलग चर्चा के साथ | जिसमें हम बात करेंगे उन सलाह और सलाहकारों पर जो पहले बड़े अच्छे से आपका समय बर्बाद करेंगे और फिर “Have a nice day” बोल कर चल पड़ेंगे | आपके साथ कभी ऐसा हुआ है की आप कुछ लोगो के बीच बैठे हो, और फिर एक ‘Outspoken’ व्यक्ति अपना ज्ञान बांटने आपके ग्रुप में आ कर बैठ जाता है | और अचानक से अपनी ज्ञानी बातें करना शुरू हो जाता है | तो आप बड़े ध्यान से उसकी बातें सुनने लगते हो | हुआ क्या कभी? बिलकुल ऐसे ही ? जब हम बिज़नेस में नए होते हैं, हम इस तरह के लोगो को बड़े ध्यान से सुनते हैं, क्योंकि हमारा दिमाग हमेशा एक ‘strong voice’ को सही सलाह का ठप्पा लगा लेता है|

हम यह नहीं कह रहे की सलाह मत लो, सलाह लीजिये, बल्कि जितना ज्यादा हो सके लोगो से बात कीजिये | लोगो से बात करना हमेशा सहायक होता है | पर उससे जरूरी है, बहुत सारी सलाहों में से अपने लिए एक सबसे अच्छी सलाह छांटना | आप कुछ भी कर लो, एक समय पर सबको खुश नहीं रख सकते | पर जरुरत है खुद को खुश रखने की | ये मत सोचिये  कि उसको ना कर दी तो वो बुरा मान जायेगा | वो व्यक्ति आज नहीं तो कल, इस बात को भूल ही जायेगा पर जिसको फर्क पड़ेगा वो हो आप!

इस बात पर मुझे एक घटना याद आ रही है | कुछ साल पहले एक लड़की बहुत depressed थी, क्यूंकि वो एक अच्छे Business School में नहीं जा सकी | उसके एक सलाहकार ने उसे सलाह दी की वो किसी B-Grade Business School में admission ले ले | उसने बिना अपनी skills को देखते हुए उस सलाह को माना और किसी छोटे B-School में admission  ले ली | पर उस दिन के जल्दी और दबाव में लिए हुए फैसले का असर अब भी उसके व्यवहार, उसकी आय और भविष्य को लेकर उसकी सोच पर दिखता है | जबकि उसी की एक दोस्त, जो उस ही की तरह अच्छे कॉलेज में नहीं जा सकी, उसने बहुत से लोगो से सलाह ली, अपने अंदर छिपे दूसरे हुनर को देखा और UGC NET पास किया | और आज वो सबसे बड़े B-School IIM से PhD कर रही है | इससे आपको थोड़ा सा तो एहसास हुआ होगा की सिर्फ एक गलत सलाह और दबाव में लिया हुआ फैसला किस तरह आपकी ज़िन्दगी पर असर छोड़ जाता है |

मैं अपनी बात करू तो मैं भी उन ही में से एक थी, जो सही और गलत सलाह में अंतर नहीं कर पाते | पर फिर मैंने हर सलाहकार में एक चीज ढूंढनी शुरू की | Here’s a Saying, 

“Your  actions speak so loud, I can’t hear a word you are saying! “

जब भी मैं किसी नए इंसान से मिलती हूँ, मैं उनको बड़े ध्यान से सुनती हूँ | पर उसी के साथ ये देखती हूँ कि क्या उनके words उनके actions से मिल रहे हैं? उदाहरण देखे तो, सोचिये कोई आपको मोटापा घटाने या सवस्थ खाना खाने की सलाह दे रहा है, और बोल रहा है…” ये तला हुआ खाना छोड़ दे, शरीर को बहुत नुक्सान देता है | शराब को तो बिलकुल छोड़ दे, ये तुझे ले डूबेगी | मेरे जैसे रहना सीख |” पर खुद वही बैठ कर सब अच्छे से खा और पी रहा है | ऐसे लोग आपको हर जगह मिलेंगे, जिनको बोलने का कुछ ज्यादा ही शौंक होता है | बेहतर है जितना हो सके इनसे दूर रहा जाये |

क्यूंकि ये जरूरी नहीं कि यहाँ सब आपकी सेवा या भलाई के लिए बैठे है | वो यहा बैठे हैं, जिससे उनका काम निकल सके | बहुत कम ऐसे लोग है जो बिना अपना लाभ देखे आपको एक सच्ची सलाह दें | बाकि लोग आपको वही सलाह देंगे जिनमे 50% भला उनका खुद का हो |आप खुद की सोच कर देखिये, एक Product बेचते हुए, सामने वाला product आपके  product से चाहे 100 % अच्छा होगा पर उस समय आप ग्राहक की नहीं अपने Product की सोचोगे|

अंत में मैं एक quote  आप सब के साथ share करना चाहूंगी..

“Wrong is wrong, even if everyone is doing it, Right is right even if no one is doing it!”

विश्वास कीजिये आपके लिए आपसे अच्छा सलाहकार कही नहीं मिलेगा |

Trust yourself and Ace it!

Anju
Comments

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More