सपने को ज़िंदा रखो, स्नूज़ बटन दबाते रहो

717

ATTRACT YOUR OWN DREAMS

Attract your own dreams Baby, ’cause you are nothing but a dream catcher! 
सपने बहुत प्यारे होते हैं | चाहे सोते हुए देखो या जागते हुए | और उनसे भी प्यारी होती हैं वो Smile जो वो सपने पूरे हो जाने की सोच से ही जाती हैं | और मैंने एक बात हमेशा notice की है,कि जब भी हम किसी successful कलाकार, scientists, inventors इन सब की लाइफ के बारे में पढ़ते हैं, तो एक common शब्द जो हमे देखने को मिलता है.. वो है ‘सपने’ | कभी-कभी ऐसा लगता है, ये सपने पूरे होते भी हैं ?  “मेरी तो life ही खराब है | जो सोचती हूँ उससे उल्टा ही होता है |” लेकिन क्या कभी हमने दूसरों के सपनो को छोड़ कर, हमारा अपना सपना क्या है, वो सोचने का Try किया? “मेरे अंकल डॉक्टर है. कितना कमाते है, इतना अच्छा घर है | मैं भी डॉक्टर बनूँगा ! अब से मेरा सपना है डॉक्टर बनना!”

और इनको आप सपने बोलते हो? अपना सपना ? या किसी से माँगा हुआ सपना ? एक बार खुद से पूछ कर देखिये, ये सपना जो recently आपके life में है, क्या सचमे आप का है, या सिर्फ दुसरो को देख कर अपने में fit कर लिया ? सपने वो नहीं होते जो किसी और को जीते हुए देखने पर अच्छे लगे, लेकिन वो जो आप पर फबे | जो सिर्फ पैसो की तस्सली न दे, लेकिन आपकी स्माइल की भी वारंटी दे ! सपने वो है, जिनको जागते हुए देखने के लिए 1 दिन सोना छोड़ना भी पड़े, तो वो भी Worth लगे |

सपने आप से कोई Age Certificate नहीं मांगते | जहा एक 10 साल का बच्चा PM बनने का सपना देख सकता है, वहीं 60 साल की Lady Air Hostess बनने का सपना भी देख सकती है | कोई आपको आपके सपनो के लिए टोक नहीं सकता, क्यूंकि वो सिर्फ आपके होते हैं | और कुछ बड़े ही खास लोग होते हैं, जो अपना सपना अपने सामने पूरा होता देखते हैं | कई छोटी उम्र में सब हासिल कर लेते है, और कुछ आखरी dam तक Give up नहीं करते है, और सपने को पूरा कर के ही छोड़ते हैं | बस चाहिए एक Hope, Patience और Creativity ! Invisible को visible करने की Creativity!

हम लोग हज़ारो सपनों में से उस एक सपने के टूटने पर ऐसे सोचने लगते हैं, कि ये सब तक तो सिर्फ उन फिल्मों की घटिया बातें हैं | सपने सिर्फ सोते हुए ही देखे जाते हैं | या मैं ही Loser हूँ | लेकिन, क्या आपकी life यही तक थी ? सब ख़त्म हो गया? आपने ऐसे लोगो को अपनी आँखों से अपने सपने पूरे करते देखा है, जिन्होंने कभी उम्र को अपने सपनों की टोपी नहीं पहनाई | आज भी 50 60 70 80 साल के लोग Field पर हैं | आप केवल सपने देखो, उनको पूरे करने की potential आप में ही छुपी है | Dreams are miracle ! ऐसा जादू, जो आपकी सब छिपी हुई super natural powers को action में ले आता है |

और वो लोग, जिनको लगता है, कि उनके पास तो कोई सपने ही नहीं है, या इस उम्र में मैं क्या सपने देखूँ | मेरे पास आपके लिए एक solution है | और इस उपाए का नाम है, dream-Walk ! आपको करना सिर्फ ये है कि, हफ्ते में सिर्फ एक बार अकेले एक पार्क या ऐसी जगह पर जाओ, जो आपको inspire करती है | भूल जाओ, आप कहां से हो या कहा आये हो| सिर्फ imagine करो | कुछ ऐसा imagine करो, जो आपने कभी Try ना किया हो | कभी सोचा तक न हो | न ही कभी सीखा हो | और उन सब thoughts को अपने Notebook में Note कर लो | और इन को अगले आने वाले हफ्ते के लिए भूल जाओ | अगले हफ्ते फिर से यही कीजिये, लेकिन इस बार Theme कुछ अलग रखो | और आप देखोगे एक महीने में आपके पास 4 dream-walk के results होंगे | आपके खुद के वो सपने जो यही थे, लेकिन आपकी laziness के कारण छिपे हुए थे | और इनमें से कोई एक सपना तो होगा जो आप आज भी पूरा कर सकते हो |


क्यूंकि अपनी life को improve करने के लिए समय देखने की जरूरत नहीं | जरुरत है, तो सिर्फ एक snooze button की | जो आपको regular intervals पर जोर जोर से तंग करे | Dream छोटा हो, बड़ा हो, लोगो के लिए funny हो, या थोड़ा सा scary हो | कुछ फर्क नहीं पड़ता | लेकिन इस Comfort level से बाहर निकल कर, एक better ज़िन्दगी जीना तो सबका हक़ है | और कई बार तो हम अपने सपनों को सिर्फ इस लिए drop कर देते हैं क्योंकि  लोगो की बातो से डर जाते हैं |

“कितना मुश्किल होगा. मैं तो बिलकुल नहीं कर पाउँगा |”

लेकिन ये तो जरूरी नहीं ना की जो काम दूसरों के लिए मुश्किल है, वो आपके लिए भी मुश्किल हो| Experiments तो Einstein के भी fail हुए थे, एक बार खुद भी तो Einstein बन कर देखिये|

Anju
Comments

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More