रेजांगला के वीर सपूतों को शत-शत नमन- अनु यादव
18 नवम्बर 1962 भारत-चीन युद्ध में रेज़ांगला में शहीद हुए 120 वीर अहीर हिंदुस्तानी सैनिकों को भावपूर्ण श्रद्धाजंलि।
1962 में हुए रेजांगला युद्ध के अमर शहीदों को देश नमन करता है! आज यादवों के गौरवशाली इतिहास का दिन है । रेजांगला शौर्य दिवस पर शहीद हुए 120 जवानों को नमन , जिसमें 114 वीर अहीर जवान थे उन शहीद जवानों के नाम पर एक रेजीमेंट तो होना चाहिए। यादव शौर्य दिवस पर रेजांगला स्मारक चौक, पालम विहार गुड़गांव में सभी साथियों ने नम आंखें करते हुए रेजांगला के वीर सपूतों को शत-शत नमन किया एवं श्रद्धांजलि अर्पित की। समाज सेविका अनु यादव ने विस्तार से बात करते हुए कहा कि जब जब भारत में वीरों की कथा सुनाई जाएगी वीर अहीरों की यह गाथा आंखे नम कर जाएगी । 🙏
वीर अहीर रेजांगला शौर्य दिवस पर मां भारत की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले समस्त अमर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की – अनु यादव ,समाज सेविका