गुरुग्राम की शीतला माता मंदिर सड़क बनी समुन्दर

1,742

मानसून, मानसून, मानसून। गर्मी शुरू होते ही लोगों की जुबां पर एक ही शब्द होता है मानसून। परन्तु जब मानसून आता है तो अपने साथ परेशानियां भी लेकर आता है और अगर आप गुरुग्राम के निवासी है तो आप यहाँ की परिस्थिति से अच्छे से वाकिफ होंगे। ज़रा सी बारिश क्या हुई और सड़कें पानी से लबालब. ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है. गुरुग्राम में रविवार शाम से झमा झम बारिश ने गुरुग्राम की सड़कों को समुन्दर में तब्दील कर दिया है और ऐसा ही कुछ नज़ारा आज शीतला माता मंदिर की रोड पर देखने को मिला।

हमारे एक गुरुग्राम के निवासी अमित कपूर जी ने हमारे साथ एक वीडियो साझा किया जिसमें कि लोगों को माता मंदिर के बहार पानी में से गुज़रता हुआ दिखाई पड़ रहा है परन्तु फिर भी लोग माता मंदिर के दर्शन से पीछे हटने तो तैयार नहीं, ऐसा है शीतला माता मंदिर का खिंचाव।

हम लोगों से ये उम्मीद करते है कि जब तक बहुत ज़्यादा ज़रूरी काम न हो तब तक घर से न निकले और प्रशासन से यही उम्मीद करते है की वो इस परिस्थिति का जल्दी से जल्दी निवारण करें. हम यहाँ हमारे कुछ पुलिसकर्मी भाइयों को भी सलाम करना चाहते है जो कि इस झमा झम बारिश में भी बिना अपनी परवाह किये लोगों की सहायता करने में लगे है. परन्तु ये सभी तभी संभव हो पायेगा जब हम सब मिलकर एक ज़िम्मेदार नागरिक की तरह प्रशासन का साथ देंगे.

#Explorencr

Credit @ Mr. Amit Kapoor

 

Anju
Comments

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More