e-RUPI क्या है? e-RUPI कैसे काम करेगा? e-RUPI कैसे खरीदें?

1,043

What is e-RUPI, समझें e-RUPI kya hai?

India का डिजिटल पेमेंट सिस्टम (Digital Payment System) e-RUPI आज आज 2 अगस्त को लॉन्च होने जा रही है। सबसे पहले तो यह समझना आवश्यक है की e-RUPI डिजिटल करेंसी (Digital Currency) नहीं है बल्कि यह डिजिटल पेमेंट सिस्टम (Digital Payment System) है।

यह जानना बहुत आयश्यक है की e-RUPI kya hai? यह India की पहली डिजिटल करेंसी (Digital Currency) की तरफ बढ़ता हुआ भारत का पहला कदम है। PM Modi आज डिजिटल पेमेंट सिस्टम ऑफ़ इंडिया (Digital Payment System of India) ‘e-RUPI’ लांच करेंगे। India का डिजिटल पेमेंट सिस्टम ‘e-RUPI’ इलेक्ट्रॉनिक वाउचर पर आधारित है।

Narendra-Modi-explore-NCR
Narendra-Modi-Prime-Minister-of-India- Attribution: Kremlin.ru

उम्मीद करते हैं की जल्दी ही हमे भारत की अपनी डिजिटल करेंसी (Digital Currency) देखने को मिलेगी। ऐसा माना जा रहा है की इंडिया की आने वाली डिजिटल करेंसी (Digital Currency) आने वाले समय में दुनिया की सभी डिजिटल करेंसी (Digital Currency) को कड़ी टक्कर देगीPM Modi इंडिया डिजिटल पेमेंट सिस्टम (Digital Payment System of India) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये देशवासियों के लिए लॉन्च करेंगे। दूसरी डिजिटल पेमेंट सिस्टम की तरह India की e-RUPI भी पूरी तरह से सुरक्षित डिजिटल पेमेंट सिस्टम होगी।

10 Benefits of e-RUPI (e-RUPI के फायदे)

  1. e-RUPI एक डिजिटल भुगतान का माध्यम है।
  2. e-RUPI बाकी सभी डिजिटल पेमेंट्स की तरह ही एक कैशलेस और संपर्क रहित प्रक्रिया है।
  3. यह पेमेंट का एक pre-paid माध्यम है।
  4. ये सेवा प्रदान करने वाले और सेवा पाने वाले को डिजिटल रूप से जोड़ता है।
  5. इस डिजिटल पेमेंट के माध्यम से सरकारी कल्याण से जुडी सेवाओं से मिलने वाले भुगतान पारदर्शी और आसान हो जायेंगे।
  6. सरकारी कल्याण से जुडी सेवाओं के अलावा e-RUPI का प्रयोग नियमित भुगतान के लिए भी किया जा सकता है।
  7. e-RUPI एक ई-वाउचर है जो SMS या QR Code के द्वारा लाभार्थियों के मोबाइल पर भेजा जायेगा।
  8. e-RUPI यह सुनिश्चित करता है कि सेवा प्रदान करने वाले को भुगतान लेनदेन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही हो।
  9. प्राइवेट कंपनी या व्यापारी वर्ग भी इस का प्रयोग Employee Welfare Schemes या फिर CSR Activities के लिए कर सकेंगे।
  10. e-RUPI के द्वारा NGO को दिए जाने वाले Donation का इस्तेमाल भी सही तरीके से यानि लाभार्थी को सीधा लाभ प्रदान करने के लिए किया जा सकेगा।

How does e-RUPI Works? (e-RUPI kaise kaam karta hai)

अब संक्षेप में ये जान लेते हैं की e-RUPI kaam kaise karta hai? e-RUPI एक पूरी तरह से डिजिटल पेमेंट सिस्टम (Digital Payment System) है जो की Pre-paid काम करती है। किसी सर्विस के बदले इसका भुगतान हो सकता है। यह एक गिफ्ट वाउचर की तरह होगा। e-RUPI को बिना किसी डेबिट / क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल किया जा सकेगा। e-RUPI को NPCI ने अपने UPI प्लेटफॉर्म पर बनाया है। देश के सभी बैंक e-RUPI को जारी करेंगे। सरकार की जनता के लिए लागू की गयी सेवाओं की लीक-प्रूफ डिलीवरी की तरफ यह एक सुनहरा कदम साबित हो सकता है। भारत सरकार Digital Payment System e-RUPI का इस्तेमाल अपनी सब्सिडी जैसी योजनाओं के लिए भी कर सकती है।

#Explorencr

Anju
Comments

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More